Royal Enfield Electric Bike: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield की बाइक्स अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही दमदार आवाज के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि रॉयल एनफील्ड की कोई बाइक आपके बगल से गुजर जाए और आपको भनक तक न लगे। शायद यह सोचकर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन शायद यह कल्पना जल्द ही हकीकत का रूप ले सकती है। क्योंकि Royal Enfield ने कन्फर्म कर दिया है कि वो एक इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द ही बाजार में लाने वाले हैं। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि वो साइलेंट होगी या फिर उसमें ऑर्टिफिशियल बाइक का साउंड दिया जाएगा।
दरअसल, कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट की घोषणा के दौरान रॉयल एनफील्ड के CEO विनोद के. दसारी ने यह कन्फर्म किया है कि कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इसके अलावां उन्होनें यह भी कहा है कि कंपनी ने इसके कुछ प्रोटोटाइप भी तैयार किए हैं ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एंट्री की जा सके। हालांकि उन्होनें बाइक के प्रकार के डिजाइन इत्यादि के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, और इससे पहले इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन बहुत ही धीमें आवाज करते हैं, यहां तक कि कई बार उनके मोटर की आवाज को सुनना भी मुश्किल होता है। अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऑर्टिफिशियल बाइक के साउंड का प्रयोग करेगी या नहीं। जैसा कि Revolt ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में किया है। जानकारों का मानना है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में पारंपरिक डिजाइन को शामिल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक पर तेजी से काम कर रही है, लेकिन अभी इस बाइक की कीमत इत्यादि के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 2 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है। फिलहाल इस बाइक के बारे अभ अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, और यदि कंपनी इस बाइक को लांच करती है तो यह 2022 के पहले संभव भी नहीं दिख रहा है।