बाइक लवर्स के बीच Royal Enfield का अपना एक अलग ही क्रेज है। खासकर उन लोगों के लिए यह बाइक किसी कैनवास से कम नहीं है जो बाइक्स में मॉडिफिकेशन के रंग भरना जानते हैं। अब तक हम आप तक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के कई मॉडिफिकेशन वर्क लेकर आ चुके हैं, लेकिन आज हम आपको दशकों पुरानी डीजल बुलेट के मॉडिफाईड अवतार से रूबरू करवाएंगे। तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में –

दरअसल, Royal Enfield की यह डीजल बुलेट तकरीबन 5 दशक पुरानी है, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह बाइक साल 1959 की है। इस बाइक को मध्य प्रदेश के Time Cycles ने मॉडिफाई कर बॉबर लुक दिया है। इस मॉडिफिकेशन वर्क में बाइक के लुक और डिजाइन के साथ ही मैकेनिज्म में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिससे यह बाइक बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है।

इस बाइक के बॉडी पैनल्स में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है, इसके बैटरी कवर, चेन गार्ड और मडगार्ड इत्यादि को हटा दिया गया है। जो कि बाइक को नेक्ड लुक प्रदान करता है। इसके अलावां इसमें 19 इंच की साइज के चौड़े और बड़े टायर दिए गए हैं। बाइक के हैंडलबार में भी बदलाव किया गया है, इसमें लैदर की रैपिंग के साथ ही बार के अंत में कनेक्ट होने वाले क्लच और ब्रेक लीवर दिए गए हैं। जो कि इसे सामान्य बाइक से अलग बनाते हैं।

बाइक फ्यूल टैंक से लेकर मडगार्ड तक सबकुछ ब्लू कलर से पेंट किया गया है। इसके अलावां इसमें कस्टम मेड एग्जास्ट (साइलेंसर) भी शामिल किया गया है। सबसे खास बात ये है कि इसमें एक्सपोजिंग फ्लाइव्हील दिया गया है, जो कि पूरी तरह से खुला हुआ है। हालांकि ड्राइविंग के समय चालक को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

कैसा है इंजन: जहां तक मैकेनिज्म की बात है तो इस बाइक में पुराने 325-cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि इटली की बनी हुई है। यह इंजन अधिकतम 6.5 Bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि बाइक के वजन को कम करने की कोशिश की गई है ताकि बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके।

जहां तक डीजल बुलेट बाइक की बात है तो, रॉयल एनफील्ड ने 80 के दशक में भारतीय बाजार में Taurus डीजल बुलेट को लांच किया था, जो कि साल 2,000 तक देश में बिकी और फिर इसे बंद कर दिया गया। ये देश में सबसे लंबे समय तक बेची जाने वाली डीजल बाइक थी, और उस दौर में इसे काफी पसंद भी किया जाता था। आज भी कई लोगों के पास यह बाइक मौजूद है जिसे बाइक लवर्स खास तवज्जो के साथ अपने पास रखते हैं।