टू व्हीलर सेक्टर का क्रूजर बाइक सेगमेंट एक लंबी रेंज वाला सेगमेंट है जिसमें 150 सीसी से लेकर 650 सीसी की क्रूजर बाइक मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बारे में जो अपने शानदार लुक्स और दमदार इंजन के लिए पसंद की जाती है।

इस बाइक को पसंद करने वाले युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी काफी लोग इस बाइक को इसकी कीमत के चलते खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम उस फाइनेंस प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप ये बाइक बहुत आसान तरीके से घर ले जा सकेंगे।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की शुरुआती कीमत 3,02,780 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 3,47,189 रुपये हो जाती है। मगर आप इस बाइक को यहां बताए गए आसान डाउन पेमेंट प्लान पर घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के रॉकर रेड एडिशन को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 3,12,189 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 35,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 9,497 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस बाइक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष की अवधि तय की है और इस दौरान दी जा रही लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड वेरिएंट पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस बाइक के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 648 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.65 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।