भारत में दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने क्लासिक 350 मॉडल को मिली सफलता के बाद इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने वाली है जो होगा तो क्लासिक 350 ही लेकिन कई लुक और फीचर्स के मामले में उससे खास होगा। कंपनी ने इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2020 में डिस्पले तो नहीं किया लेकिन टेस्टिंग के दौरान ये कई जगह स्पॉट हो चुकी है और इसके फीचर्स और टेक्नोलॉजी की जानकारी भी मीडिया में लीक हो चुकी है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसी होगी 2021 की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

2021 Royal Enfield Classic 350 : में सबसे पहले बात की जाए इसके फीचर्स की तो कंपनी ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा है इसका J प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना। इसके अलावा बॉडीलाइन, ग्राफिक्स को भी बेहद खूबसूरत लुक देते हुए अपग्रेड किया जा रहा है।

2021 Royal Enfield Classic 350: बात जब बाइक के इंजन की जाती है तो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का को तोड़ नहीं होता और इसी खासियत को बनाए रखते हुए कंपनी ने क्लासिक 350 के नए मॉडल में 349 सीसी का इंजन दिया है जिसको सिंगल सिलेंडर एयर कूलर से लेस किया गया है। ये तकनीक बाइक में होने वाली बाइब्रेशन और एक्स्ट्रा हीट को कम करने का काम करेगी. बाकि ये 349 सीसी का पावरफुल इंजन 20.2 बीएचपी की पावर के साथ 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इन नए फीचर्स के साथ राइडर को बेहद शानदार राइड मिलने की उम्मीद की जा रही है. ( यह भी पढ़ें  Maruti Vs Mahindra: Jimny Jeep देगी Thar को टक्कर, जानिए फीचर्स और क्या हो सकती है कीमत

2021 Royal Enfield Classic 350 : दमदार इंजन के बाद बाद करते हैं बाइक में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी की जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम की जिसके जरिए राइडर एप्पल कनेक्ट और एंड्रॉयड से कनेक्ट कर टर्न बाय टर्न का फीचर इस्तेमाल कर सकता है। बाइक के मीटर डिस्पले को पहले से ज्यादा मॉर्डन बनाने का प्रयास किया गया है और आरामदायक राइड के लिए इसमें पहले से ज्यादा उन्नत क्वालियटी की मुलायम सीटें भी दी गई हैं. 

2021 Royal Enfield Classic 350 : को युवाओं के बीच पहले से ज्यादा पैठ बनाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को एकदम नए ब्रेक सिस्टम, नए व्हील्स और बेजोड़ सस्पेंशन से लेस किया है जिसमें 300 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 270 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक शामिल है। पिछली क्लासिक 350 से इसको अलग लुक देने के लिए इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच और बैक में 18 इंच का स्पोक व्हील दिया जा रहा है। साथ ही खराब सड़कों पर बिना किसी परेशानी के राइड के लिए बाइक के फ्रंट में 135 एमएम और रियर में 130 एमएम का गैस चार्ज शॉक ऑब्जर्वर वाला सस्पेंशन भी दिया जा रहा है।

2021 Royal Enfield Classic 350 Price: पिछली क्लासिक 350 की कीमत और न्यू क्लासिक 350 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी को देखते हुए इस बाइक को कंपनी 1.80 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है.