Royal Enfield Best Selling Models: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अब तक भारतीय बाजार में अपने कई बेहतरीन मॉडल्स को पेश किया है। मौजूदा दौर में बिक्री में आई गिरावट को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 X को लांच किया था। जिसकी कीमत महज 1.12 लाख रुपये तय की गई है। अब कंपनी ने अपनी बिक्री की रिपोर्ट को पेश किया है जिसमें Classic और Bullet 350 सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है।

हालांकि, बीता अगस्त महीना कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री के आंकड़ो में भारी गिरावट देखने को​ मिली है। पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले बिक्री में 47.47% की गिरावट आई है। इस महीने कंपनी ने देश भर में केवल 23,433 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 44,610 बाइक्स की बिक्री की थी।

इस महीने की बिक्री की सूची में टॉप पोजिशन पर Classic 350 रही है। वहीं दूसरे पायदान पर Bullet 350 रही है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 11,824 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अगस्त महीने के 10,680 यूनिट्स के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है। हालाकिं, इस साल अगस्त महीने में Classic 350 की बिक्री में 47 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई है लेकिन बावजूद इसके वो पहली पोजिशन पर है।

क्या है वजह: Classic 350 को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें स्पलिट सीट का प्रयोग किया गया है जो कि अलग भी किया जा सकता है। जिससे ये बाइक सिंगल सीटर का भी विकल्प प्रदान करती है। इसके फ्यूल टैंक पर कंपनी ने प्लास्टिक क्लैडिंग दी है और इसकी सीटिंग पोजिशन भी काफी शानदार है।

कंपनी ने इस बाइक को सबसे पहली बार 2009 में बाजार में पेश किया था। तब से ये बाइक लोगों के बीच खासी मशहूर है। इस बाइक में कंपनी ने 346cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 19.07 PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.64 लाख रुपये तक है।

इसके अलावा ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती क्लॉसिक मॉडल है। इसमें दिया गया क्रोम फीनिश और अन्य फीचर्स युवाओं को आकर्षित करते हैं। सामान्य तौर पर ये बाइक 40 से 45 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है, और इसकी ​ड्राइविंग भी काफी स्मूथ है। बजट और परफॉर्मेंस दोनों का अच्छा तालमेल ही इस बाइक को लोगों के बीच मशहूर करता है।