Royal Enfield Classic 500 Scale Model: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 500 का नया स्केल मॉडल लांच किया है। कंपनी ने इस स्केल मॉडल की कीमत महज 1,200 रुपये तय की है। 1:12 के अनुपात में बने इस स्केल मॉडल को आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इस स्केल मॉडल को चार अलग अलग रंगों में पेश किया है। जिसमें ब्लैक, बैटेल ग्रीन, ऐश और डेजर्ट स्टॉर्म कलर शामिल हैं। इसके लिए आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर स्केल मॉडल के टैब पर क्लिक करना होगा। यहां पर आप अपनी पसंद के रंग के स्केल मॉडल का चुनाव कर सकेंगे। इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डाल कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि आपके डिलीवरी एड्रेस पर कैश ऑन डिलीवरी (COD) उपलब्ध है या नहीं।
Royal Enfield Bullet 350, 350 Electric Start: Check price, features and new colours
यदि स्केल मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टीयरेबल हैंडल बार दिया है और इसके पहिए भी घुमते हैं। जो कि बाइक के वास्तविकता का अहसास कराते हैं। इसके अलावा इसमें वर्किंग सस्पेंशन और साइड स्टैंड भी दिया गया है। इसका आकार 17.5cm x 6.5cm x 10.5cm
(लंबाईxचौड़ाईxउंचाई) है, और इसका कुल वजन महज 250 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि इस स्केल मॉडल की शीपिंग महज 24 घंटे के भीतर ही कर दिया जाएगा।
क्या होता है स्केल मॉडल: यदि आप स्केल मॉडल से परीचित नहीं है तो बता दें कि, ये खास तरह के मैटेरियल का बना हुआ एक डिस्प्ले मॉडल होता है। जिसे आम तौर पर शौकीन लोग अपने घर में सजावट के लिए खरीदते हैं। ये देखने में हूबहू बाइक के ओरिजनल मॉडल की ही तरह दिखती है और इसे वास्तविक रूप देने के लिए कंपनी इसमें स्टीयरेबल हैंडलबार और सस्पेंशन का प्रयोग करती है।