Royal Enfield Classic 500 Black ABS: रॉयल एनफील्ड लगातार अपने मोटरसाइकिलों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग कर उन्हें बाजार में उतारने में लगा है। इसी क्रम में कंपनी ने इस बार अपनी बेहतरीन बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 ब्लैक को एबीएस तकनीक के साथ लांच किया है। इसमें ड्यूअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग ABS का प्रयोग किया गया है। अपनी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है।

हांलाकि कंपनी ने इस बाइब में एबीएस के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। पहले ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ बाजार में उपलब्ध थी। अब ये बाइक ड्यूअल चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध है। ड्यूअल चैनल का अर्थ होता है कि दोनों पहियों में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाना। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने कुछ नए स्टीकर्स को भी शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाते हैं।

एबीएस एक बेहद ही शानदार फीचर है जो कि बाइक ड्राइविंग के दौरान तेज रफ्तार में ब्रेक अप्लाई करने के दौरान बाइक को स्कीड होने होने आदि से बचाता है। इसके अलावा ये बाइक को सुरक्षित और संतुलित ब्रेकिंग उपलब्ध कराता है। कंपनी अब अपने सभी बाइकों को ड्यूअल चैनल एबीएस के साथ लांच कर रहा है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी अप्रैल माह से पहले देश में 125 सीसी या फिर उस से ज्यादा क्षमता की बाइकों में कॉम्बी ब्रेंकिग सिस्टम का प्रयोग अनिवार्य होगा।

इस बाइक में कंपनी ने 499 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की पॉवर और 41 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.0 लाख रुपये तय की गई है।