देश के टू-व्हीलर मार्केट में युवाओं के के बीच तीन तरह की बाइक्स को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है जिसमें स्पोर्ट्स, क्रूज और प्रीमियम बाइक्स शामिल हैं। लेकिन इनके बीच ऐसे रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भी पसंद करने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
ये कहना गलत न होगा कि आज हर युवा कम से कम एक बार रॉयल एनफील्ड की बाइक को खरीदना चाहता है। जिसकी वजह है इस गाड़ी की मजबूत बॉडी और दमदार आवाज। लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक की कीमत 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है जो लगभग 5 लाख रुपये तक जाती है।
बस कीमत ही वह कारण है जिसके चलते इन बाइक्स को पसंद करने वाले ज्यादातर युवा इनको खरीद नहीं पाते हैं। इसलिए हम ऐसे ही युवाओं को ध्यान रखते हुए आज बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन महंगी गाड़ियों को अपने बजट के अंदर ही घर ला सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक की जिसका ऑन रोड प्राइस 1,90,583 रुपये है लेकिन आप इस बाइक को मात्र 25 हजार रुपये में घर ला सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं पूरा ऑफर।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24,928 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद आपको इस बाइक पर 1,65,655 रुपये का लोन मिल जाएगा। इन लोन का पीरियड 5 साल का होगा जिसको आप कम भी करवा सकते हैं।
25 हजार की डाउन पेमेंट और 1.65 लाख का लोन होने के बाद आपको इस बाइक के लिए 3,602 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी। वैसे इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,67,387 रुपये है जिसमें 14,652 रुपए आरटीओ की फीस, 8,544 रुपये का इंश्योरेंस करवाने के बाद इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,90,583 रुपये हो जाती है।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर आपको कितना लोन मिलेगा और उसका इंटरेस्ट रेट कितना होगा ये आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग अच्छी होती है तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर ये बाइक मिल सकती है।
