Royal Enfield Sales in November: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्मामा कंपनी Royal Enfield की बिक्री पर भी मंदी का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। भले ही कंपनी ने बाजार में बिक्री को रफ्तार देने के लिए सस्ती बाइक्स को लांच किया है लेकिन बावजूद इसके बीते नवंबर महीने में बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 58,292 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें अकेले Classic 350 के 35,951 यूनिट्स शामिल हैं।

पिछले कुछ महीने से कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस समय कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में Classic, Bullet, Thunderbird और Continental 650 जैसी बाइक्स शामिल हैं। बीते अक्टूबर महीने की बिक्री में भी 4 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं सितंबर महीने में बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी आई थी। वहीं जुलाई और जून महीने में क्रमश: 27 प्रतिशत और 24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

फिलहाल Royal Enfield अपने बाइक्स के 350 लाइनअप को नए BS-6 इंजन से अपडेट करने में लगा है। हाल ही में कंपनी की कुछ बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। कंपनी ने घोषणा की थी कि, वो फिलहाल 350 सीसी इंजन को ही नए मानकों के अनुसार अपडेट करेगी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि कंपनी अपने 500 सीसी बाइक्स को ​भारत में डिस्कंटीन्यू कर दे। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।

बीते नवंबर महीने में कंपनी के बाइक्स की बिक्री पर नजर डालें तो, Classic 350 सबसे आगे रही है, इस दौरान कंपनी ने क्लॉसिक के कुल 35,951 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि सकल बिक्री का 60 प्रतिशत है। वहीं दूसरे पायदान पर Bullet और Electra रहे हैं, जिनकी बिक्री क्रमश: 12,902 और 3,641 यूनिट्स रही है।

कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रूजर बाइक Thunderbird की बिक्री में 55.74 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इस बाइक के महज 3,588 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में 8,109 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।

650cc मॉडल की धूम: जहां एक तरफ कंपनी की पुरानी बाइक्स बिक्री में औधे मुंह गिरी हैं वहीं Interceptor और Continental GT की बिक्री में 216 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के 1,027 यूनिट्स की बिक्री की है वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इन बाइक्स के 325 यूनिट्स की बिक्री की थी।