भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट एक ऐसी बाइक है, जो पॉवरफुल और भारी बाइक पसंद करने वाले युवा वर्ग की शायद पहली पसंद हो। अब चूंकि भविष्य का ऑटोमोबाइल सेक्टर इलेक्ट्रिॉनिक तकनीक पर शिफ्ट हो रहा है, इसलिए स्वभाविक है कि इस बात का भी लोगों को इंतजार होगा कि बुलेट बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन कब आएगा। तो कह सकते हैं कि लोगों का इंतजार खत्म होने को है। दरअसल एक व्यक्ति ने बुलेट को मोडिफाई कर उसे इलेक्ट्रिक बुलेट बना दिया है। इस व्यक्ति का नाम है फ्रेड स्पावेन। फ्रेड एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और कारों और बाइक्स को मोडिफाई या रि-स्टोर करने का काम करते हैं।
दरअसल फ्रेड यात्रा करने के शौकीन भी हैं और एक इलेक्ट्रिक बाइक पर उन्होंने ब्रिटेन घूमने की योजना बनायी। इसके लिए फ्रेड ने भारत की सड़कों पर चली एक रॉयल एनफील्ड बुलेट के फ्रेम को चुना। इस फ्रेम में फ्रेड ने इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स फिट किए और लीथियम-आयन बैटरी इस्तेमाल की। इस इलेक्ट्रिक बुलेट का इंजन 11.4 एचपी की पॉवर जेनरेट कर सकता है। पूरे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को एक स्टील के फ्रेम में फिट किया गया है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 60-80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक बुलेट 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
यदि आप भी अपनी बुलेट को इलेक्ट्रिक बुलेट में शिफ्ट कराने के इच्छुक हैं तो फ्रेड यह काम कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। फ्रेड बुलेट को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए 5000 पौंड यानि कि करीब 4.55 लाख रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक बुलेट अभी लुक्स के मामले में उतनी आकर्षक नहीं कही जाएगी, क्योंकि इससे बुलेट का जो दमदार लुक है, वह चला जाता है। लेकिन यदि भविष्य को देखें तो इलेक्ट्रिक बुलेट का विकल्प बेहतर ही कहा जाएगा। यदि इलेक्ट्रिक बुलेट की लुक्स पर भी काम किया जाए, तो यकीनन यह बाइक आपकी विश लिस्ट में जगह बना सकती है!

