Royal Enfield की बाइक्स परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को ड्राइव करना जितना मजेदार होता है उतना ही ज्यादा इनके मेंटेनेंस और सर्विस पर भी ध्यान देना होता है। कई बार बाइक को सर्विसिंग पर देते समय लोग गलतियां कर देते हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक को सर्विस सेंटर पर देने से पहले किन बातों को ध्यान रखना जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं वो खास बातें —

1. टेस्ट राइड: बाइक को सर्विस सेंटर पर देते समय सबसे पहले उसकी टेस्ट राइड करें। इसके लिए आप सर्विस सेंटर के एक्जीक्यूटिव या फिर जॉब कार्ड बनवाने वाले को भी टेस्ट राइड लेने को कहें। इसके अलावा आप भी अपनी बाइक को एक बार चलाएं और बाइक्स में आने वाली खामियों को पकड़ने की कोशिश करें।

2. आयल लेवल चेकिंग: बाइक को सर्विस सेंटर के हवाले करने से पहले खुद बाइके इंजन आयल को चेक जरूर कर लें, इसके अलावा फ्यूल को भी चेक कर के ही बाइक को सर्विस के लिए दें। यदि बाइक में ज्यादा फ्यूल हो तो सर्विस सेंटर पर एक्जीक्यूटिव को इसके बारे में जरूर बताएं।

3. स्पीड ड्राइविंग: ये काम आपको बाइक को सर्विस पर देने से एक दिन पहले कर लेना चाहिए। पहले बाइक को कुछ दूरी तक 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चलाएं और बाइक के रिस्पांस और साउंड पर ध्यान रखें। इसके बाद बाइक को 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाएं, और बाइक की परफॉर्मेंस पर गौर करें। अलग अलग स्पीड पर ड्राइव करने से आपको बाइक में आने वाली खामियों के बारे में पता चलेगा।

4. इलेक्ट्रिकल पार्टस: सर्विस पर देने से पहले बाइक के सभी इलेक्ट्रिकल पार्टस को चेक जरूर करें। जैसे कि बाइक्स के हेडलाइट्स, इंडीकेटर्स, इग्निशन, हॉर्न, ब्रेक लाइट्स, स्वीच इत्यादि को पहले से चेक कर लें कि वो ठीक ढंग से काम कर रहे हैंं या नहीं। स्वीच पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सर्विसिंग के दौरान वायरिंग लूज होने के कारण स्वीच ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं और सर्विस सेंटर वाली अपनी गलती को आप पर थोप देते हैं।

5. बॉडी चेकिंग: बाइक के बॉडी को भी पहले से चेक करना बेहद जरूरी होता है। बॉडी पर कोई स्क्रैच इत्यादि यदि लगी हो तो उसके बारे में एक्जीक्यूटिव को जरूर बताएं। इसके अलावा बॉडी पेंट, गियर लीवर, फुट रेस्ट, मड गार्ड, फ्यूल टैंक, स्पीडोमीटर, व्हील, बैटरी इत्यादि को चेक करने के बाद ही बाइक को सर्विस के लिए दें।