देश की प्रमुख परर्फोमेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield के अपडेटेड Classic और Thunderbird को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई बाइक्स के इंजन को लेकर कई तरह की चर्चा थी कि इन बाइक्स को मौजूदा मॉडल की ही तरह 350cc और 500cc इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने 500cc प्लेटफ़ॉर्म को जल्द बंद करने जा रही है।

कुछ खबरों के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपने 500cc सिंगल-सिलेंडर इंजन को बंद कर देगा, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर थंडरबर्ड 500 और बुलेट 500 को कंपनी के बुकिंग सेक्शन से भी हटा दिया गया है। वहीं कुछ डीलर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी ने 500cc के सभी मॉडलों का उत्पादन बंद कर दिया है। हालांकि इन्हें मौजूदा स्टॉक के खत्म होने तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकेगा।

बता दें, नेक्सट जेनरेशन थंडरबर्ड को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें नए रियर-एंड डिजाइन,साइड पैनल सहित एक फ्लेटर हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इसके स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा। नए थंडरबर्ड में Y शेप के स्पॉक नए एलॉय व्हील​ दिए जाएंगे। जो वर्तमान मॉडल में स्ट्रेट मिलते हैं।

1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए मानदंडो के अनुसार कंपनी अपने सभी मॉडल्स को अपडेट करना चाहती है। जिसकी शुरुआत करते हुए कंपनी ने अपना पहला BS6 वाहन Classic 350 लॉन्च कर दिया हैं। Classic 350 सीरीज को नए मानकों के अनुसार अपडेट करते हुए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। नई क्लॉसिक 350 को BS6 से अपडेट करने के बाद बाइक्स की कीमत में 14,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये से लेकर 1.83 लाख रुपये तक पहुंच गई है।