Royal Enfield Bullet 350X New Price List: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने बीते त्योहारी सीजन में अपनी सबसे सस्ती बुलेट Bullet 350X को लांच किया था। इस बाइक के किक स्टार्ट (KS) की कीमत 1.12 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) वैरिएंट की कीमत 1.26 लाख रुपये तय की गई थी। अब कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है।

जानकारी के अनुसार नई Bullet 350X किक स्टार्ट वैरिएंट के दाम में 2,754 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,14,754 रुपये हो गई है। वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट के दाम में कंपनी ने 3,673 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,30,365 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

बता दें कि, कंपनी ने Bullet 350X के केवल सिंगल चैनल ABS मॉडल्स की कीमत में ही बढ़ोत्तरी की है। इसके डुअल चैनल ABS मॉडल की कीमत पहले जितनी ही है। डुअल चैनल Bullet 350 KS किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1,21,380 रुपये और डुअल चैनल ABS इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1,35,613 रुपये है।

Bullet 350X में कंपनी ने 350cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 20PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। कीमतों में बढ़ोत्तरी के अलावा इन बाइक्स में कोई भी अन्य बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इन सस्ते वैरिएंट को त्योहारी सीजन में ​लांच किया था।

नई Bullet 350X पुराने मॉडल से अलग है, कंपनी ने इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसमें कुछ खास बदलाव किए हैं। इसको कंपनी ने थोड़ी स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है। इसके इंजन को कंपनी ने ब्लैक आउट थीम से सजाया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर स्टैंडर्ड मेटेल लोगो की जगह पर कंपनी ने सिंपल स्टीकर का प्रयोग किया है।