Royal Enfield Bullet 350X Price & Features: प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय मॉडल बुलेट के नए सस्ते वैरिएंट Bullet 350X को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने महज 1.12 लाख रुपये तय की है। ये बाइक किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। तो आइये जानते हैं कि इन बाइक को लोग इतना पसंद क्यों करते हैं।
1- इंजन और माइलेज: Bullet 350X में कंपनी ने अपने पारंपरिक 346 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। सामान्य तौर पर ये बाइक 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
2- फीचर्स: भले ही कंपनी ने इस बाइक की कीमत को कम रखा है लेकिन इसके फीचर्स में कोई कमी नहीं की गई है। पुराने बुलेट मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसे ब्लैक आउट थीम से सजाया है। क्रोम फीनिश इंजन बॉडी की जगह इसे ब्लैक पेंट का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इस बाइक में आपको 19 इंच का टायर और अगले पहिए में डिस्क ब्रेक के साथ पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर स्टैंडर्ड मेटेल लोगो की जगह पर कंपनी ने सिंपल स्टीकर का प्रयोग किया है। जो इसकी कीमत को कम रखने में मदद करता है।
3- एक्सेसरीज और मॉडिफिकेशन: Royal Enfield की बाइक्स के साथ युवा मॉडिफिकेशन करना काफी पसंद करते हैं। कंपनी अपने बाइक्स को और भी बेहतर लुक प्रदान करने के लिए कुछ एक्सेसरीज भी बेचती है। जो कि काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं। चूकिं Bullet 350X कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है तो आप इसे महज कुछ पैसे खर्च कर के इसे और भी आकर्षक बना सकते हैं।
4- कीमत: Bullet 350X को लोगों द्वारा पसंद किए जाने का ये एक प्रमुख कारण है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत को लोगों के बजट में ला दिया है। पिछले मॉडल के मुकाबले ये काफी सस्ती है। Bullet 350X को कंपनी ने दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.12 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है।
5- कलर: बुलेट के बारे में लोगों की आम धारणा रही है कि ये केवल सिंगल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध थी। लेकिन कंपनी ने Bullet 350X को कुल तीन नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें ऑक्सी ब्लैक, बुलेट सफायर ब्लू, बुलेट सिल्वर शामिल हैं।