मोटरसाइकिल सेगमेंट में क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाता हैं लेकिन इन बाइकों को खरीदना आमतौर पर सबसे लिए मुमकिन नहीं होता जिसकी वजह है इन बाइकों की कीमत।

अगर आप भी कम बजट होने के चलते एक क्रूजर बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां आज हम आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बहुत आसान तरीके से खरीदने की पूरी डिटेल।

टू व्हीलर सेगमेंट की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दो ईएमआई और डाउन पेमेंट कैलकुलेटर दिया गया है उसके मुताबिक, अगर आप रॉयल एनफील्ड 350 का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 1,64,307 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 18,256 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 5,901 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पर मिलने वाले इस लोन की अवधि 36 महीने तय की गई है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अब पढ़ लें इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

आवश्यक सूचना: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दर का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है अगर आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में अपने हिसाब से बदलाव कर सकता है।