Royal Enfield :देश की प्रमुख परफॉर्मेस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घोषणा की है कि कंपनी के सभी डीलरशिप से BS4 व्हीकल के स्टॉक को बेचा जा चुका है। यानी अब कंपनी के पास नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप ही सभी वाहन मौजूद हैं। बता दें, इस घोषणा के साथ रॉयल एनफील्ड भारत की बीएस4 स्टॉक को सेलआउट करने वाली पहली ऑटोमोटिव कंपनी बन गई है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि 21 मार्च 2020 से सभी डीलरशिप पर सिर्फ बीएस6 मोटरसाइकिल ही बेची जाएंगी।
बता दें, कंपनी ने जनवरी की शुरुआत में BS6 कंम्पलाइंट मोटरसाइकिलों को पेश किया था, जिसमें क्लासिक 350 डुअल-चैनल ABS के साथ नए उत्सर्जन मानदंड पर लॉन्च होने वाली पहली मोटरसाइकिल थी। रॉयल एनफील्ड ने अपने डीलरशिप नेटवर्क के साथ प्लान बनाकर काम किया है ताकि नई बीएस6 मोटरसाइकिलों के आने तक पुराने स्टॉक को खाली किया जा सके।
फिलहाल कंपनी अपनी कुछ नई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है। जिन्हें इस वर्ष के अंत तक भारत में पेश किया जा सकता है। बता दें, रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल लाइन-अप में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650, 350 और 500cc क्लासिक, बुलेट और थंडरबर्ड मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा LS410 इंजन से लैस बीएस6 हिमालयन भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसके रियर व्हील में एबीएस को डिस्कनेक्ट करने के लिए स्विच भी मिलता है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। अब BS6 Bullet 350 को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है। Royal Enfield Bullet 350 में कंपनी न केवल अपडेटेड इंजन का प्रयोग कर रही है, बल्कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी शुरूआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है।