Royal Enfield Cheapest Bulet: दुनिया भर में परफॉर्मेंस बाइक निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield इस समय बिक्र के मामले में बुरे दौर से गुजर रही है। न केवल रॉयल एनफिल्ड बल्कि देश के ऑटोमोबाइल बाजार की ही रफ्तार लगभग मंद पड़ चुकी है। ऐसे में वाहन निर्माता नई और कम कीमत के वाहन को पेश करने पर विचार कर रहे हैं। Royal Enfield भी 250 सीसी की क्षमता की सस्ती बुलेट लाने की तैयारी कर रही है।
यदि बीते जुलाई महीने में कंपनी के बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो Royal Enfield ने पिछले महीने 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। एक साल पहले जुलाई में कंपनी ने 69,063 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। कंपनी के वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
नए सेफ्टी और इंजन मानकों के अनुसार बाइक्स की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है। जिससे कंपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने को मजबूर हो रही है। कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Royal Enfield बुलेट 350 की ऑनरोड कीमत तकरीबन 1.45 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी है जो कि समय के साथ बढ़ती ही जा रही है।
हाल के दिनों में खबर आई है कि कंपनी 250 सीसी के इंजन क्षमता की बाइक को बाजार में लाने वाली है। जिसकी कीमत कम से कम होगी। कुछ दिनों पहले कंपनी के ही एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि, “हम आने वाले समय में अपनी पहुंच को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बनाने के लिए देश में बाइक के एक नए वैरिएंट की शुरुआत करने वाले हैं।”
इस बयान ने ऑटो सेक्टर में एक नए कयास को जन्म दे दिया है। जानकारों का मानना है कि रॉयल एनफील्ड की ये आने वाली बाइक कंपनी के मशहूर मॉडल बुलेट 350 पर आधारित होगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक को 1.20 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। हालांकि अभी इस बाइक के तकनीक और अन्य फीचर्स के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ये सभी बातें हाल के दिनों में छपी मीडिया रिपोर्टस पर आधारित है।