Best Selling Bikes : देश में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, जिसका असर सभी वाहन कंपनियों पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 में बेचे गए कुल वाहनों की संख्या का आंकड़ा जारी कर दिया है। हालांकि इस क्षेत्र में बिक्री में काफी गिरावट आई है, लेकिन कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनकी सेल में वित्त वर्ष 2019 की तुलना में इजाफा देखा गया है। आइए हम आपको बताते हैं कि बीते वर्ष बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिलों में कौन सी 5 बाइक सबसे ज्यादा सेल की गई है।

Royal Enfield Twins 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स लोग जमकर खरीदते हैं इस बात में कोइ दो राय नहीं है। पिछले 12 महीनों में बेची गई 20,188 यूनिट के साथ रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स इस सूची में सबसे ऊपर हैं। बता दें, वित्त वर्ष 2019 की तुलना में इन बाइक्स की बिक्री में 291 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 2.64 लाख रुपये रखी गई है।

KTM 250 Duke: केटीएम 250 की कीमत पहले 1.97 लाख रुपये थी, लेकिन जनवरी में इस बाइक को BS6 से अपडेट किया गया। जिसके बाद इसकी कीमत 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। बता दें, यह बाइक इस सूची में दूसरे नंबर पर है। वित्त वर्ष 2019 में बिकने वाली 6,019 इकाइयों की तुलना में इसकी बिक्री में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। और कुल 6,709 यूनिट सेल की गई हैं।

KTM 390 Duke, RC390 & Adventure 390 : केटीएम की इन बाइक्स के प्रत्येक मॉडल की कितनी यूनिट सेल की गई है इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इन तीनों बाइक्स की कुल यूनिट 5,962 यूनिट सेल की गई हैं। जबकी यह आंकड़ा पिछले वर्ष 5,891 यूनिट था। बता दें, FY2020 में KTM के 390 प्लेटफ़ॉर्म की कुल बिक्री में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Royal Enfield Classic 500 :  Royal Enfield की क्लासिक 500cc की इस समय के दौरान 4,925 यूनिट सेल की गई। बता दें, कंपनी अपने 500 सीसी के प्लेटफ़ॉर्म को बंद चुकी है। वहीं सेल की गई बाइक्स में पिछले वर्ष की तुलना में 74.4 प्रतिशत की कमी देखी गई है। वित्त वर्ष 2019 में इस बाइ की कुल 19,282 युनिट बेची गई ​थी।

TVS Apache RR 310: टीवीएस अपाचे इस सूची में अंतिम स्थान पर है,वित्त वर्ष 2019 में इस बाइक की लगभग 4,525 इकाइयां बेची गई थी। जो पिछले 12 महीनों में कुल 2,299 यूनिट रह गई है।