Rolls-Royce Motor ने भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी के Cullinan Black Badge एडिशन को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 8.2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार को ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ पेश किया गया है। हालांकि Cullinan Black Badge की कीमतें इसे कस्टमाइज कराने वाले ग्राहकों पर भी निर्भर करती हैं।
रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज को रेथ और घोस्ट मॉडल के साथ 2016 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे 2017 में ही बंद कर दिया गया था। इसमें दिया गया ब्लैक बेज यूथ जेनरेशन को अट्रैक्ट करता है। हालांकि इसमें मिलने वाला इंजन और कैबिन पहले मॉडल के समान ही रखा गया है। इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों के पास 44,000 से अधिक रंग का चुनाव करने का विकल्प उपलब्ध है। जिसे वह अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
इंजन की बात करें तो, कलनिन ब्लैक बेज में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन मिलता है, जो 590बीएचपी का पावर और 900एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड HF और 7 स्पीड ZF ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस इंजन की पावर को वर्तमान मॉडल के मुकाबले 29bhp और टॉर्क को 50Nm तक बढ़ाया गया है। बता दें, Cullinan वो पहली गाड़ी है जिसमें Rolls-Royce ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दे रही है।
रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज में 22 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर इस एडिशन के लिए बनाया गया है। कलनिन ब्लैक बेज के इंटीरियर में शानदार कैबिन और हाई टेक फीचर्स के साथ कस्टमाइजेशन का विकल्प भी दिया गया है। वहीं इसके इंटीरियर को ब्लैक व रेड रंग में तैयार किया गया है।