Celebrities Who Drives Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, दुनिया भर के वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी है। इसी क्रम में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के दीवानों की फेहरिस्त में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख और बराक ओबामा से लेकर हल्क यानी कि मार्क रफेलो जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं। तो आइये जानते हैं कौन कौन से सेलिब्रिटी करते हैं इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल —

Mark Ruffalo: हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘Hulk’ में लीड रोल करने वाले मार्क रफेलो न केवल अभिनेता हैं बल्कि वो क्लाइमेट चेंज एडवोकेट भी हैं। उन्हें पर्यावरण से खासा लगाव है, शायद यही कारण है कि वो इलेक्ट्रिक कार में सफर करना पसंद करते हैं। मार्क के पास BMW i3 इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कंपनी ने 42.2 kWh के बैटरी पै​क का प्रयोग किया है जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 246 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

Brad Pitt: मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को भी इलेक्ट्रिक कारों का खासा शौक है। उनके पास Tesla Model S है। इसके अलावा इनके पास BMW i3 भी मौजूद है। हाल ही में उन्होनें टेस्ला मॉडल एस खरीदी है। उन्हें कई बार अपनी इन इलेक्ट्रिक कारों के साथ स्पॉट भी किया जाता है।

Shakira: कोलंबियाई गायक, गीतकार, डांस और बिजनेस वूमन के तौर पर जानी जाने वाली मशहूर सिंगर शकीरा को भी इलेक्ट्रिक कारों से विशेष लगाव है। शकीरा के पास भी ब्रैड पिट की ही तरह टेस्ला मॉडल एस है। ये कार दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 40 kWh और 100 kWh के बैटरी पैक का प्रयोग किया है। 40 kWh वाला मॉडल 382 hp की पावर जेनरेट करता है वहीं 100 kWh वाला मॉडल 762 hp की पावर जेनरेट करता है।

Will Smith: हॉलीवुड में लीविंग लेजेंड के तौर पर मशहूर विल स्मिथ अपने दमदार अभिनय के साथ साथ अनुशासन के लिए भी काफी मशहूर हैं। विल स्मिथ के पास भी Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। इसके अलावा इनका बेटा भी इलेक्ट्रिक कार से सफर करता है। इनके बेटे के पास Tesla Model X है। हाल ही में विल स्मिथ भारत भ्रमण पर थें और उन्होंने हरिद्वार सहित कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया था।

Morgan Freeman: हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘Bruce Almighty’ में इश्वर का किरदान निभाने वाली मॉर्गन फ्रीमैन भी इलेक्ट्रिक कार में सफर करना पसंद करते हैं। इनके पास भी Tesla Model S कार मौजूद है। इतना ही नहीं ये मशहूर टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर Elon Musk के बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं जो कि एक्सस्पेश जैसी कंपनी का संचालन करते हैं। फ्रीमैन ने पर्यावरण की दिशा में कार्य कर रही इस कंपनी में निवेश भी किया है।

Arnold Schwarzenegger: बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में 7 बार मिस्टर ओलंपिया और 5 बार मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन है। पहले बॉडी बिल्डर फिर अभिनेता और अब राजनीतिज्ञ बने अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के पास बेंटले, बुगाटी और हमर जैसी कई बेहतरीन कारें हैं। इसके अलावा उनके पास Tesla Roadster इलेक्ट्रिक कार भी मौजूद है।

Barack Obama: अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा, जिन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को बढ़ावा दिया था। भला वो इस फेहरिस्त से कैसे दूर हो सकते हैं। बराक ओबामा के पास हाइब्रिड Ford Escape कार है। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा को कई बार इस कार के साथ स्पॉट किया जाता है।

Riteish Deshmukh: हॉलीवुड के तमाम अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख भी इलेक्ट्रिक कारों के खासे शौकीन हैं। रितेश की पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने उन्हें उनके 40वें जन्मदिन पर Tesla Model X इलेक्ट्रिक कार तोहफे में दी थी। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये देश के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ये कार है।