Rishabh Pant Accident: उत्तराखंड से दिल्ली आते वक्त दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार 30 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली लौट रहे ऋषभ पंत की कार को खुद ड्राइव कर रहे थे और रुड़की के पास उनकी एसयूवी एक डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई और उस टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कार की आग पर काबू पाया जा सका था।

Car Accident के क्या कारण रहे

Rishabh Pant Car Accident के कारणों के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे पर घना कोहरा भी हादसे की एक वजह हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी कहती है कि लंबी ड्राइव के दौरान थकान होने से पंत को झपकी लगना भी एक वजह है। हालांकि अभी इस हादसे के कारण की आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Car Accident के क्या दौरान क्यों लगती है आग

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो औसतन पांच में से एक कार में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लग जाती है। ऋषभ पंत के कार हादसे में कारण अभी साफ नहीं हो सका है लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलिंग से कार टकराने के बाद रोड़ पर हुई रगड़ को कार में आग लगने का कारण माना जा रहा है।

Rishabh Pant Car Accident CCTV Footage

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जहां ऋषभ पंत की कार टकराई और जहां कार में आग लगी उन दोनों जगह के बीच काफी दूरी है। हादसे के बाद लगी आग से कार कुछ ही मिनटो में बुरी तरह जल गई लेकिन इसके बीच बिना जले कार से बाहर निकलने में सफल रहे।

Rishabh Pant Car Accident में आग लगने के ये हो सकते हैं कारण

Car crashes and fires cause 1

आमतौर पर एक्सीडेंट होने पर कार में आग नहीं लगती। अगर कार सामने से टकराती है तो कार इंजन में पेट्रोल पाइप के फटने और इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगती है।

Car crashes and fires cause 2

अगर कार एक्सीडेंट के समय टक्कर के बाद पलटी खाती है और सड़क पर घिसटती है तो भी कार में आग लग सकती है। इस मामले में जब कार टकराती है तो पेट्रोल टैंक लीक होता है और जब कार पलटी खाती है और सड़क पर रगड़ खाती है तो घर्षण से पैदा हुई चिंगारियों से पेट्रोल आग पकड़ लेता है और कार कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो जाती है।

Car crashes and fires cause 2

कार में आग लगने का तीसरा कारण हो सकता है कार के इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आना और इस स्थिति में दुर्घटना के बिना भी कार में आग लग सकती है। कार की वायरिंग में केबल का क्रैक हो जाना, इलेक्ट्रिक फ्यूज और प्वाइंट पर शॉर्ट सर्किट हो जाना या बैटरी का ओवरहीट के बाद जलना भी प्रमुख कारण हो सकता है जो पेट्रोल का साथ मिलने पर कुछ ही मिनटो में गाड़ी को जला देता है।