मारुति सुजुकी दिल्ली-एनसीआर में अपनी कारों पर इस वक्त 77,600 रुपए तक की छूट दे रही है। ये ऑफर्स दिल्ली-एनसीआर में 16 नवंबर से 30 नवंबर 2018 तक लागू है। ये डिस्काउंट नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के मद में दिए जा रहे हैं। एक्सचेंज बोनस सात साल से कम पुरानी कारों पर तुलनात्मक रूप से थोड़ा ज्यादा है। आइए जानते हैं कि कौन सी कार पर कितने रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा।

ऑल्टो 800 पर 55,100 रुपए तक की अधिकतम छूट है, जिसमें 20,000 का कैश डिस्काउंट, 30,000 का एक्सचेंज बोनस व 5,100 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

ऑल्टो के10 पर भी 55,100 रुपए तक की अधिकतम छूट मिलेगी। इसमें 15,000 का कैश डिस्काउंट, 35,000 तक का एक्सचेंज ऑफर और 5,100 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

सेलेरियो इस अधिकतम 65,100 रुपए की छूट है, जिसमें 30,000 तक का अधिकतम कैश डिस्काउंट, 30,000 का एक्सचेंज बोनस व 5,100 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट है।

स्विफ्ट पर मारुति इस कार पर अधिकतम 52,600 रुपए की छूट देगी, जिसमें 27,500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 तक का एक्सचेंज बोनस व 5,100 रुपए कॉरपोरेट डिस्काउंट होगा।

डिजायर पर 77,600 रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 32,500 तक का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस व 5,100 कॉरपोरेट डिस्काउंट होगा।

वैगन आर पर 70,100 रुपए तक की अधिकतम रियायत मिलेगी, जिसमें 30,000 तक का कैश डिस्काउंट, 35,000 तक का एक्सचेंज बोनस व 5,100 रुपए तक कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। नीचे दी गई डिस्काउंट शीट में बाकी गाड़ियों पर चल रही स्कीम के बारे में भी जानें-

 

नोएडा (यूपी) में सेक्टर-1 स्थित रोहन मोटर्स में कार्यरत रंजीत पंडित ने बताया, “मारुति की गाड़ियों पर ये छूट सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही मिलेगी। कंपनी ने इससे पहले नवरात्र और दिवाली के समय पर इसी तरह के ऑफर्स पेश किए थे, जबकि आगामी दिसंबर में भी कंपनी ऐसे लुभावने ऑफर्स ग्राहकों के लिए ला सकती है।”