Renault Triber Price, Features: भारतीय बाजार में इस समय SUV और MPV (मल्टी परपज व्हीकल) सेग्मेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां इन दोनों सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हैं। अब फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी नई Triber एमपीवी को लांच करने की योजना बना रही है। सबसे खास बात ये है कि ये एक 7 सीटर एमपीवी होगी और कंपनी इसे बेहद ही कम कीमत में लांच करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार Triber को 5 से 8 लाख रुपये के बीच में लांच किया जा सकता है। यदि इस प्राइज रेंज में इसे बाजार में उतारा जाता है तो ये देश की सबसे किफायती एमपीवी होगी। जानकारों का मनना है कि Renault Triber सबसे कड़ी टक्कर मारुति अर्टिगा को देगी। इस एमपीवी के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अपनी क्विड और डस्टर के बीच लांच कर सकती है।

बताया जा रहा है कि कंपनी इस MPV को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले ज्यादातर पार्ट्स को भारत में ही तैयार किया जाएगा इसके कंपनी कुछ पार्ट्स को अपनी क्विड से भी लेगी। कंपनी का ज्यादा ध्यान इसकी कीमत को
कम से कम रखने का है। ताकि ये अपने सेग्मेंट में दूसरे प्रतिद्वंदियों को टक्कर दे सके।

हालांकि अभी इसके इंजन के बारे में आधिकारिक रुप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जैसा कि बताया ​जा रहा है ये एमपीवी क्विड पर आधारित होगी तो कंपनी इसमें क्विड के इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है। क्विड में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंड युक्त इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

रेनो ने Triber की हल्की सी झलक भी दिखाई है, हालांकि ये बस कार के आउटरलाइन ही है जो कि आधा है। इसके अलावा कंपनी इसका प्रमोशन भी सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने इसका टीजर इमेज जारी किया है।