Renault Triber Variants Detail: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने बीते 28 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी Triber को लांच कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत महज 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट में लांच किया है, जिनकी कीमत और फीचर्स अलग अलग हैं। तो आइये जानते हैं कि आपके लिए कौन सा वैरिएंट सबसे बेहतर होगा।

नई Renault Triber में कंपनी ने नए अपग्रेटेड 1.0 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त (BR10) इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में भी ये कार काफी बेहतर है, कंपनी का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। ये MPV केवल पेट्राल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।

1- Renault Triber RXE: ये इस एमपीवी का बेस वैरिएंट है जिसकी कीमत कंपनी ने 4.95 लाख रुपये तय की है। इसमें कंपनी प्रोजेक्टर हेडलैंप, व्हील सेंटर कैप, ब्लैक डोर हैंडल, डुअल टोन डैशबोर्ड, LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक टेलगेट, दूसरी पंक्ति में 60:40 के रेसियो के सीट, स्लाइड और रिक्लाइन सीट, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

2- Renault Triber RXL: ये सेकेंड मॉडल है इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा बॉडी कलर डोर हैंडल, फ्रंट ग्रिल में क्रोम इंसर्ट, पियानो ब्लैक ​फीनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, HVAC नॉब, LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, दूसरे और तीसरे पंक्ति के लिए AC वेंट्स, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आडियो सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

3- Renault Triber RXT: ये तीसरा वैरिएंट है, इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है। इसें कंपनी ने फ्रंट ग्रिल में ट्रिपल एड्ज क्रोम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें एसयूवी स्किड प्लेट, 50 किलोग्राम की क्षमता का रूफ रेल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, नाइट एड्जेस्टेबल इन साइड रियर व्यू मिरर, कूल्ड लोअर बॉक्स, रियर रूम लाइटिंग और क्रोम आउटलाइन के साथ LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4- Renault Triber RXZ: ये इस एमपीवी का टॉप वैरिएंट है, इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने कुछ अलग फीचर्स को भी दिया है, जिसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, सिल्वर क्रोम ​फीनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, पार्किंग ब्रेक बटन, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, अंदर के दरवाजों में सिल्वर फीनिश, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फीनिश, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर, ड्राइवर साइड 12 वोल्ट का सॉकेट और फ्रंट सीट पर 2 साइड एयरबैग दिया गया है।

बता दें कि, कंपनी ने सभी वैरिएंट में एक ही इंजन का प्रयोग किया है। फिलहाल ये सभी वैरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध हैं। कंपनी निकट भविष्य में इस एमपीवी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी शामिल करेगी। यहां पर दी गईं कीमतें पूरे भारत में एक समान हैं।