Renault Triber Price and Features: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी ‘Triber’ को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस एमपीवी को कंपनी आगामी 19 जून को देश के सामने पहली बार पेश करेगी। ये 7 सीटों वाली एमपीवी बेहद ही किफायती होगी, ऐसी उम्मीद है कि इसकी कीमत दैटसन गो प्लस से ज्यादा और मारुति अर्टिगा से कम होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में 5 खास बातें —
1. Kwid के प्लेटफॉर्म पर आधिरित: बता दें कि, ये नई एमपीवी Renault Kwid के ही CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधिरित है। जो कि इसकी कीमत को किफायती रखने में पूरी मदद करेगा। ऐसी उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये तक हो सकती है। ऐसे में ये एमपीवी सीधे तौर पर दैटसन गो प्लस और मारुति अर्टिगा को टक्कर देगी।
2. बेहतरीन फीचर्स: Renault Triber में कंपनी अपने सेग्मेंट और कीमत के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनके हिसाब से इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर, ट्च स्क्रिन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल कर सकती है।
3. स्टैंडर्ड वर्जन में सेफ्टी फीचर्स: इस एमपीवी में कंपनी ने अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोस डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स को कंपनी सभी वैरिएंट्स में देगी।
4. पेट्रोल इंजन: जैसा कि ये क्विड के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है तो ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश करेगी। मौजूदा समय में Renault Kwid दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्घ है, जिसमें 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसके 1.0 लीटर इंजन को टर्बो चार्जर के साथ अपनी Renault Triber में प्रयोग कर सकती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को भी शामिल किया जा सकता है।
5. कई सेग्मेंट को देगी टक्कर: Renault Triber किसी एक सेग्मेंट के दायरे में सीमित नहीं है। जैसा कि इसकी कीमत 5 से 7 लाख रुपये के बीच होगी। जो ये कई अन्य सेग्मेंट की गाड़ियों को भी टक्कर देगी। इसमें Datsun Go Plus और Maruti Ertiga प्रमुख होंगे। वहीं 7 सीटर होने के चलते ये कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को भी टक्कर दे सकती है।