फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई यूटिलिटी व्हीकल Triber को लांच करने पूरी तैयार कर चुकी है। इस गाड़ी को दुनिया में सबसे पहले आगामी 19 जून को भारत में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद कंपनी इसे अपने घरेलु बाजार दक्षिण कोरिया में लांच करेगी। ये एक 7 सीटर यूटिलिटी व्हीकल है जिसकी कीमत Renault Kwid और Duster एसयूवी के बीच होगी।
कंपनी ने आज Renault Triber का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसका डिजाइन और आकार खुलकर सामने आया है। हालांकि इसके पहले भी कई मौकों पर इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये देश में मौजूदा सबसे किफायती 7 सीटर वाहन हो सकती है। फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे किफायती 7 सीटर यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर Datsun Go + मौजूद है।
Renault Triber में कंपनी ने चौड़े फ्रंट बम्पर और बेहतरीन क्रोम ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, चौड़ै हेडलैंप, सेंटर में रेनो का बैज इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा इसमें रूफ रेल को भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी को कंपनी ने Kwid के मॉडिफाइड वर्जन CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
इसके अलावा इसमें डुअल टोन इंटीरियर का प्रयोग किया है। इंटीरियर में कुछ पार्टस रेनो कैप्चर और डस्टर से भी लिए जा सकते हैं। इसमें एक बड़ा ट्च स्क्रीन दिया जाएगा जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि ये एक 7 सीटर व्हीकल है तो कंपनी इसके तीसरे पंक्ति के लिए भी एसी वेंट्स देगी।
इस एमपीवी में थर्ड रो के लिए डिटैचेबल सीट दिया जाएगा। जिसे आप अपने जरुरी के अनुसार निकाल भी सकते हैं जो कि आपको थर्ड रो में लगेज के लिए बेहतर स्पेश प्रदान करेगा। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे।