MPV Segment की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में नई एमपीवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस सेगमेंट में मौजूद तमाम गाड़ियों में से एक है रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) जो इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली एमपीवी में से एक है।

रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) की फुल डिटेल के साथ आप यहां जानेंगे इस 7 सीटर एमपीवी को खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान। ताकि आपको इस कार को खरीदने के दोनों तरीकों के बारे में पता रहे।

Renault Triber Price

यहां हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट ट्राइबर के बेस मॉडल आरएक्सई के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 5,91,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये कीमत ऑन रोड होने पर 6,57,650 रुपये हो जाती है।

Renault Triber On Road Price के मुताबिक, 7 सीटर एमपीवी को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपके पास करीब 6.58 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास ये बजट नहीं है तो यहां बताए गए प्लान के जरिए ये एमपीवी आपको 50 हजार की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।

Renault Triber RXE Finance Plan

अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट कर सकते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस एमपीवी के लिए 6,07,560 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

रेनॉल्ट ट्राइबर पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस कार के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 5 साल तक हर महीने 12,849 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी पड़ेगी।

रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)के फाइनेंस प्लान को समझने के बाद आप इस 7 सीटर एमपीवी के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।

Renault Triber RXE Engine and Transmission

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई में 999 सीसी का इंजन दिया गया है। इस इंजन से 71.01 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।

Renault Triber RXE mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये 7 सीटर एमपीवी 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Renault Triber RXE Features

इस 7 सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं।

Renault Triber RXE with down payment 50 thousand read full details of 7 seater MPV and finance plan

Renault Triber RXE: बड़े परिवार के लिए छोटी डाउन पेमेंट पर मिल सकती है ये 7 seater MPV, जानें क्या है प्लान