कार सेक्टर का एमपीवी सेगमेंट एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसे बड़ी संख्या वाले परिवारों के बीच पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मिड रेंज से लेकर टॉप एंड तक की एमपीवी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसमें आज हम रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेशल एडिशन की बात कर रहे हैं जो अपने फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है।
रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत 7,31,00 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,15,167 रुपये हो जाती है।
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसे बहुत आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक की तरफ से इस कार के लिए 7,33,167 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस लोन के बाद आपको 82,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 15,506 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेशल एडिशन पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की गई है। इस दौरान लोन की राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
इस फाइनेंस ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके इंजन, पावर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Best Mileage Low Budget Cars India: सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये टॉप 3 कार, दाम 4 लाख से भी कम)
Renault Triber Limited Edition Engine: इस एमपीवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 71.01 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Renault Triber Limited Edition Features: रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
आवश्यक सूचना: रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेशल एडिशन पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में परिवर्तन कर सकता है।