Family Cars under 6 Lakh Budget: आपका भी परिवार बड़ा है और ऐसे में आप भी बड़ी फैमिली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट 6 लाख रुपये से कम है तो हम आज आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस बजट में आपको Renault और Datsun की कारें इस बजट में आसानी से मिल जाएंगी।

Renault Triber Price, Features: रेनो की इस कार में ग्राहकों को 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो 3500 Rpm पर 96 Nm टॉर्क और 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर को जेनरेट करता है।

Renault Triber में सुरक्षा के लिए एयरबैग्स, दूसरी और तीसरी रो सीट के लिए एसी वेंट्स और 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की खास बात ये है कि इसके तीसरे रौ में डिटैचेबल सीट का इस्तेमाल हुआ है, इसका मतलब आप अपनी सुविधा अनुसार कार की सीट को हटा भी सकते हैं और इसे बतौर सीट आसानी से लगा भी सकते हैं।

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं जो सभी वेरिएंट में मिलते हैं। कीमत के बात में बात की जाए तो रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5,12,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Datsun Go Plus Price, Features: डैटसन गो प्लस में 1.2 लीटर की क्षमता वाले इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 104Nm टॉर्क और 68PS की पावर जेनरेट करती है। इस Datsun Car में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है।

ये भी पढे़ं- Kia Sonet को मिला ग्राहकों को बढ़िया रिस्पांस, अक्टूबर में कंपनी ने बेची 11721 यूनिट्स

फीचर्स: इस कार में ग्राहकों को पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, हीटर के साथ AC, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे काम के फीचर्स मिलते हैं। कीमत के बारे में बात करें तो Datsun Go Plus को 4,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।