Renault Symbioz Concept car : भारत में ऑटो एक्सपो के 15वें एडिशन का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। जिसमें कई कंपनियों ने अपनी फ्यूचर कारों से पर्दा उठाया है। जिसमें इस बार फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी इलेक्ट्रिक ऑटोनोमस कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट का नाम “Symbioz” रखा गया है। जिसे सबसे पहले 2017 में Frankfurt Motor Show में दिखा गया था।
Renault Symbioz इलेक्ट्रिक ऑटोनोमस कॉन्सेप्ट कार है यानी बिना ड्राइवर के चलने वाली कार। जिसमें ड्राइवर आराम से बैठकर अपनी राइड का आनंद ले सकता है। बता दें, रेनो का यह Symbioz कॉन्सेप्ट रियर व्हील कॉन्फ़िगरेशन से लैस है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इन माटर्स को रियर एक्सल में प्लेस किया गया है।
Symbioz के इस कॉन्सेप्ट में मल्टी सेंस के साथ 3.0 सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो ड्राइवर को अपनी पसंद का ड्राइविंग मोड़ चुनने में मदद करता है। बता दे, पेश की गई Symbioz में तीन ड्राइविंग मोड़ classic, dynamic और AD दिए गए हैं। जिसमें इसका क्लासिक मोड़ स्टैंडर्ड रखा गया है, यानी इस मोड़ में कार में बैठा व्यक्ति अपने घर जैसा कंफर्ट फील करता है। इसके साथ ही इसके ड्रायनमिक मोड़ में जाने के लिए सिर्फ एक रेनो के लोगो के पुश करना होता है, जो स्टीयरिंग व्हील के मिड में दिया गया हैं।

डायनमिक मोड़ में यूजर इंजन रेस्पॉन्स,स्टीयरिंग सेटिंग और ड्राइविंग स्टाइल को चेक कर सकता हैं। इसक साथ ही इसमें मिलने वाला AD मोड़ में स्टीयरिंग व्हील और डैशबार्ड को 12cm तक पीछे किया जा सकता है। इन शानदार ऑटोनोमस कॉन्सेप्ट कार के अलावा रेनो ने अपनी इलेक्ट्रिक Kwid, Triber और ट्राइबर को भी 2020 Auto Expo में पेश किया है।