भारत में तेल की कीमतों और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के विकल्प को भी पसंद करना शुरू कर दिया है जिसके चलते भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में भारी बढ़ोतरी हुई है।

लोगों की इलेक्ट्रिक कारों में बढ़ती रुचि के चलते तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर दिया है जिसमें हुंडई, महिंद्रा, टाटा, एमजी जैसे नाम शामिल हैं जिसके बाद अब एक और कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में अपनी एंट्री इलेक्ट्रिक एसयूवी के जरिए एकदम धमाकेदार करना तरह से करना चाहती है जिसमें कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Megane-e के नाम से लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार को लॉन्च करने से पहले इस कार की झलक दिखा चुकी है जिसके बाद ऑटो सेक्टर में इस कार को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

रेनॉल्ड की इस एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन कंपनी की पहले से मौजूद ट्राइबर से मिलता जुलता है। कंपनी ने इस कार की जो झलक दिखाई थी उसमें इस कार का नाम और उनकी टेल लाइट को दिखाया गया है। इस कार के एक्सटीरियर को जो चीज सबसे खास बना रही है वो है इसकी एलईडी लाइट्स।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

रेनॉल्ट की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने गूगल पर बेस्ट एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो पहले शायद ही किसी कार में मौजूद हो। इसके साथ ही कार के अंदर यूनिक डिजाइन की एलईडी लगाई गई हैं।

कार की पावर और इसकी रेंज की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 60 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है जिसके साथ एक दमदार मोटर भी है जो 217 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी जिसमें ये कार महज 8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

रेनॉल्ट ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की डेट और इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों की मानें तो इस कार को भारत में त्योहार के सीजन यानी दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है जिसमें इसको 18 से 20 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।