देश में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है जिसे देखते हुए ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट देने के अलावा अपनी नई कारों को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स के बाद रेनॉल्ट ने भारत में मौजूद अपनी हैचबैक क्विड, कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर और एमपीवी ट्राइबर के फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

रेनॉल्ट ने इन तीनों कारों के फेस्टिव लिमिटेड एडिशन में फीचर्स को अपडेट करने के साथ ही इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं ताकि इस फेस्टिव सीजन में अपनी तीनों कारों की बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके। कंपनी ने इस फेस्टिव लिमिटेड एडिशन की बुकिंग को 2 सितंबर 2022 से शुरू कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी रेनॉल्ट डीलरशिप पर जाकर इन कारों को बुक कर सकते हैं।

अगर आप भी रेनॉल्ट के फेस्टिव लिमिटेड एडिशन कारों में से किसी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इन तीनों कारों में कंपनी ने क्या कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और कौनसे फीचर्स को अपडेट किया गया है।

Renault Kwid Limited Edition

रेनॉल्ट क्विड अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे कंपनी ने लिमिटेड एडिशन में कुछ खास तरह से डिजाइन किया है। इसमें फ्रंट की बात करें तो बंपर के नीचे नए डिजाइन की स्किड प्लेट, नए रूफ रेल्स, कार के सी पिलर पर क्लांबर का डेकेल दिया गया है जो इसके लुक को और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है। इसके अलावा लिमिटेड एडिशन में किए गए अपडेट में इसके व्हील के साथ आरआरवीएम हाउसिंग को पियानो ब्लैक फिनिशिंग वाला बनाया गया है।

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दोनों इंजन विकल्पों में से 0.8 लीटर के बजाय 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प ग्राहकों को दिया गया है।

रेनॉल्ट क्विड लिमिटेड एडिशन की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रहेगी जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.99 लाख रुपए हो जाती है।

Renault Triber Limited Edition

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की एक कम बजट में आने वाली एमपीवी है जिसे इसकी कीमत के साथ साथ फीचर्स, डिजाइन और स्पेस के लिए भी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन में भी कंपनी ने पियानो ब्लैक फिनिशिंग का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस एमपीवी के व्हील कवर्स के साथ डोर हैंडल्स पर भी पियानो फिनिशिंग का काम किया गया है।

कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

कीमत की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रहेगी जो टॉप वेरिएंट में 8.51 लाख रुपए हो जाती है।

Renault Kiger Limited Edition

रेनॉल्ट काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी की पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के अलावा कीमत को लेकर भी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इस एसयूवी के एक्सटीरियर में कंपनी ने सिल्वर स्पोक व्हील के साथ रेड ब्रेक कैपिलर्स को दिया गया है।

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

रेनॉल्ट काइगर लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 8.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रहेगी जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.62 लाख रुपए तक रहने वाली है।