Renault Kwid Vs Datsun Redi-Go: भारत में जब भी एंट्री लेवल गाड़ियों की बात आती है, तो और का नाम सबसे पहले आता है। जहां रेनो ने पिछले साल अपनी एंट्री-लेवल Kwid हैचबैक को अपग्रेड किया था, वहीं अब Datsun ने Redi-GO का रिफ्रेश्ड वर्जन लॉन्च कर दिया है। यानी दोनों ही गाड़ियां अब BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ बाजार में मौजूद हैं। हम आपके लिए इन दोनों गाड़ियों की पूरी डिटेल लेकर आए हैं, जिससे आप कम बजट में इन दोनों गाड़ियों में अपने लिउ बेहतर विकल्प चुन पाएं।

डायमेंशन : लुक्स की बात करें तो Renault Kwid में 184mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, वहीं Datsun redi-GO में 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। रेडी गो की लंबाई 3435mm, चौड़ाई 1546 mm और उंचाई 1546 mm है। वहीं Kwid की लंबाई 3731mm, चौड़ाई 1579mm और उंचाई 1474mm है। व्हीलबेस की बात करें तो रेडी गो में 2348 mm का व्हीलबेस और Kwid में 2422 mm का व्हीलबेस दिया गया है।

इंजन विकल्प: Datsun redi-GO और Renault Kwid दोनों में ही इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों का समान सेट मिलता है। इन दोनों गाड़ियों के बेस वैरिएंट में 0.8 लीटर का तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि अधिकतम 54पीएस की पावर और 72एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इन गाड़ियों के टॉप वैरिएंट में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन क साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

फीचर्स: 2020 डैटसन रेडी-गो में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप और 14 इंच के व्हील विद कवर, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री आदि फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Renault Kwid में भी 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एक फ्रंट यूएसबी चार्जर, रियर आर्मरेस्ट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप आदि फीचर्स को शामिल किया गया है।

कीमत : Datsun ने हाल ही में अपनी BS6 रेडी गो को 2.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं इस कार के टॉप वैरिएंट 1.0 लीटर एएमटी की कीमत 4.77 लाख रुपये रखी गई है। Renault Kwid की शुरुआती कीमत रेडी गो से महज 11000 रुपये ज्यादा है इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये तय की गई है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट Climber AMT की कीमत 5.01 लाख रुपये तय की गई है।