Renault Cars Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपने ग्राहकों के लिए इस जुलाई महीने में खास मौका लेकर आई है। रेनो अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर पूरे 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के इस ऑफर में Renault Kwid से लेकर Duster जैसी एसयूवी शामिल हैं। तो आइये जानते हैं किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Renault Kwid: कंपनी की लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार क्विड की खरीद पर आप पूरे 25,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को पहली बार 2015 में लांच किया था और आज ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। अपने खास कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक के चलते ये कार काफी लोकप्रिय है। इसमें कंपनी ने 800 सीसी और 1.0 लीटर की क्षमता के दो अलग इंजन प्रयोग किए हैं। हाल ही में कंपनी ने इस कार के 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आकंडा छुआ है।
Renault Captur: रेनो की दूसरी मशहूर कार कैप्चर पर भी कंपनी के डीलर शानदार डिस्काउंट दे रह हैं। इस कार की खरीद पर आप पूरे 55,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। हाल ही में Captur को कंपनी ने अपडेट किया है। ये दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
Renault Duster: कंपनी ने बीते कल 8 जुलाई को रेनो डस्टर के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच किया है। इसके पिछले मॉडल पर कंपनी के डीलर पूरे 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं। ये ऑफर डीजल वैरिएंट पर उपलब्ध है। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल पर आप 35,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
नोट: वाहनों की खरीद से पहले ऑफर और डिस्काउंट के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से एक बार संपर्क जरूर करें। ये ऑफर अलग अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसके अलावा कई बार डीलरशिप अपनी तरह से भी ऑफर और डिस्काउंट प्रदान करते हैं।