फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto को खुला चैलेंज दिया है। कंपनी का दावा है कि Renault Kwid अपनी कीमत में अल्टो से ज्यादा बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस प्रदान करती है। तो आइये जानते हैं Renault के इस चैलेंज के बारे में —
Renault इंडिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी क्विड और मारुति अल्टो के बीच फीचर्स और प्राइस का कम्पैरिजन किया है। इसके लिए कंपनी ने एक तस्वीर साझा की है दोनों कारों के बीच के अंतर को बताया है। कंपनी ने ये तुलना Renault Kwid RXL 0.8L और मारुति अल्टो LXI वैरिएंट के बीच की है। कंपनी के इस पोस्ट के अनुसार Renault Kwid के RXL वैरिएंट की कीमत 3.47 लाख रुपये एक्सशोरूम है वहीं Maruti Alto के LXI वैरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपये एक्सशोरूम है।
कंपनी का दावा है कि रेनो क्विड आकार के मामले में मारुति अल्टो की तुलना में ज्यादा बड़ी है। रेनो क्विड की लंबाई 3,679 mm, चौड़ाई 1,579 mm और उंचाई 1,478 mm है। वहीं मारुति अल्टो की लंबाई 3,445 mm, चौड़ाई 1,490 mm और उंचाई 1,475 mm है। यानी कि दोनों कारों के आकार में कुल मिलीमीटर का फर्क है।
रेनो के अनुसार क्विड का डिजाइन एसयूवी यानी कि स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल से प्रेरित है। इसके अलावा इसमें R13 साइज के बड़े टायर दिए गए हैं। वहीं मारुति अल्टो में R12 साइज का टायर लगाया गया है। Renault Kwid में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल डिन आॅडियो सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग दिया जा रहा है।
वहीं मारुति अल्टो के इस वैरिएंट में ऐसा फीचर शामिल ही नहीं है। कंपनी रेनो क्विड के 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं मारुति अल्टो के साथ महज 2 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।