Renault Kwid Discount Offer: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault इस सितंबर महीने में अपने व्हीकल लाइन अप पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। क्योंकि कंपनी अपने एंट्री लेवल हैचबैक कार Kwid की खरीद पर पूरे 35,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह कार अपने खास एसयूवी लुक के साथ ही बेहतर माइलेज के लिए भी मशहूर है।

Renault Kwid की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावां कंपनी लिस्टेड कंपनियों के लिए 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी इस कार के साथ बाय नॉउ पे लेटर सर्विस भी दे रही है, यानी की कार को फाइनेंस करवाने पर पहले चार महीनों तक आपको EMI नहीं देनी होगी।

हाल ही में कंपनी ने इस कार को भी नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया है। इस कार में सुरक्षा के दृष्टी से भी कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं। यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें 800 सीसी का इंजन और 1 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। इसका 0.8-लीटर की क्षमता का इंजन 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, रियर और फ्रंट दोनों पैसेंजर के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये तय की गई है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। यह कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है।