Renault Kwid Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid की खरीद पर इस मई महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज देने वाली छोटी कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Renault Kwid को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस कार की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं शुरुआत के 3 महीनों के लिए आपको मासिक किश्त यानी की EMI देने की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस कार को आप 8.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस करवा सकते हैं।

हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Renault Kwid को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट कर बाजार में लांच किया है। यह कार दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 68hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर यह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इसमें 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल किया गया है। यहां पर डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो कंपनी के आधिकारिक वेबाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है।