हैचबैक सेगमेंट कार सेक्टर का वो सेगमेंट है जिसकी मांग देश में सबसे ज्यादा रहती है और इस भारी मांग की वजह है इन हैचबैक कारों का कम बजट और बढ़िया माइलेज वाला होना।

हैचबैक सेगमेंट में मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर एएमटी वेरिएंट के बारे में जो अपने डिजाइन, कीमत, फीचर्स और माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर एएमटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,83,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,48,921 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को पसंद करते हैं तो यहां जान सकते हैं इसे खरीदने का बहुत आसान प्लान।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 5,83,921 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 65,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देने होंगे और उसके बाद हर महीने 12,349 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस कार पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Renault KWID CLIMBER AMT Engine and Transmission: कार के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 999 सीसी का इंजन दिया है जो 67.06 पीएस की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Renault KWID CLIMBER AMT mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

KWID CLIMBER AMT Features: कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।