कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है। इस बढ़ती मांग की वजह इन कारों की कम कीमत और बढ़िया डिजाइन के साथ फीचर्स और माइलेज का दमदार होना है। अगर आप भी कम बजट में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपेयर में हमारे पास है Nissan Magnite और Renault Kiger जिसमें आप जानेंगे इन दोनों एसयूवी की कीमत से लेकर इनके फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।

Nissan Magnite Price

निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।  

Nissan Magnite Engine and Transmission

निसान मैग्नाइट में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Nissan Magnite Features

इस एसयूवी में कंपनी ने 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Renault Kiger Price

रेनॉल्ट काइगर की शुरुआती कीमत 5.99  लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Renault Kiger Engine and Transmission

इस एसयूवी में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया है।

Renault Kiger Features

रेनॉल्ट काइगर में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके आलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट- स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स को दिया है।