फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी Triber को लांच किया था। इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपने डीजल लाइन अप को बंद करने का बयान भी दिया था। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी मशहूर एसयूवी Renault Duster के डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू करेगी।
फिलहाल भारतीय बाजार में कंपनी के डीजल लाइन अप में Duster के अलावा Lodgy और Captur क्रॉसओवर मौजूद हैं। कंपनी निकट भविष्य में अपने डस्टर में कुछ नए इंजन को भी शामिल कर सकती है। जानकारों का मानना है कि नए डीजल इंजन को BS6 मानक के अनुसार अपडेट किए जाने के बाद एसयूवी की कीमत में इजाफा हो जाएगा।
एक सामान्य अध्यन के अनुसार डीजल कारों को BS6 मानक के अनुसार तैयार किए जाने के लिए इंजन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में बदलाव करना होगा। जिसके बाद वाहन की लागत मूल्य में 1.5 से 2 लाख रुपये का इजाफा होगा। दूसरी तरफ बाजार में डीजल वाहनों की मांग भी लगातार कम हो रही है ऐसे में उंची कीमत का असर गाड़ी की बिक्री पर और भी बुरा पड़ेगा।
मौजूदा समय में कंपनी की अन्य उत्पादों में Lodgy और Captur भी ग्राहको को आकर्षित करने में असफल ही रही है। इस समय कंपनी की कुल बिक्री का महज 7 प्रतिशत ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों में होता है। ऐसे में कंपनी इन क्षेत्रों में भी अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री को बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किया जाए।