Renault Cars Discount Offer: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के रेंज को नए BS6 इंजन से अपडेट करने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनियां पर अपने पुराने BS4 मॉडल के स्टॉक को क्लीयर करने का भी दबाव है। ऐसे में कई दिग्गज कंपनियां अपने वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपने Capture और Kwid के BS4 मॉडल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Renault Captur: ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इस एसयूवी में कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है जो कि Duster में देखने को मिला था। इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 108BHP की पावर जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये एसयूवी 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। 5 सीटों वाली इस एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 9.49 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये तक है।

क्या है ऑफर: इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 2 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ कंपनी 2 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है। इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर और एयरबैग जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।

Renault KWID: कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और बेस्ट सेलिंग कार KWID को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ पेश किया था। ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और दूसरे वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसका छोटा इंजन 22 किलोमीटर और बड़ा इंजन 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये तक है।

क्या है आफर: कंपनी Renault KWID के पुराने BS4 और नए BS6 दोनों मॉडलों पर छूट दे रही है। इसके पुराने मॉडल पर और पूरे 64,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ कंपनी 4 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा नए BS6 मॉडल की खरीद पर आप पूरे 39,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो Renault के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ये डिस्काउंट ऑफर देश के सभी डिलरिशप पर लागू होगा। छूट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरशिप से संपर्क जरूर करें, कई बार डिलरशिप अपने तरफ से भी कुछ डिस्काउंट ऑफर करते हैं।