कोरोना वायरस का संकट दुनिया भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस भयावह बीमारी के चलते दुनिया भर में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोरोना के कहर का असर अब साफ तौर पर दिखना शुरू हो चुका है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault दुनिया भर में 15,000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है।
दरअसल, कंपनी कॉस्ट कटिंग के लिए यह फैसला कर रही है। Renault ने घोषणा की है कि दुनिया भर में तीन साल में 2 बिलियन यूरो की लागत-कटौती योजना के तहत 15,000 नौकरियों की छटनी की जाएगी। कंपनी के इस फैसले के चलते फ्रांस से 4,600 नौकरियां और अन्य देशों से 10,000 से ज्यादा लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी।
कंपनी की योजना है कि आगामी 2024 तक कंपनी का कुल उत्पादन 4 मिलियन यूनिट से घटाकर 3.3 मिलियन यूनिट कर दिया जाएगा। कंपनी नौकरियों में इस छटनी के लिए मौजूदा हालात को जिम्मेदार माना है। कंपनी ने बयान में कहा कि, इस समय Renault ग्रूप मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसके अलावा ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में आई मंदी के साथ ही पारिस्थितिकी में हुए बदलाव के चलते कंपनी ऐसा कदम उठाने को मजबूर है।
Renault दुनिया भर में तकरीबन 180,000 लोगों को रोजगार मुहैया करवाता है। कंपनी ने मोरक्को और रोमानिया में अपने प्रोजेक्ट्स में बढ़ोत्तरी की योजना को भी स्थगित कर दिया है। इसके अलावा कंपनी रूस में भी अपने उत्पादन क्षमता में संसोधन पर विचार कर रही है। कंपनी ने चीन में रेनो ब्रांडेड ऑयल कारों की एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी है।