ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी मौजूदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर पेश करने शुरू कर दिए हैं जिसमें टाटा और मारुति सुजुकी के बाद फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट का नाम जुड़ गया है।

रेनॉल्ट इंडिया अपनी चुनिंदा कारों पर जून महीने में 94,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और जिन कारों पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें हैचबैक से लेकर एमपीवी और एसयूवी कार तक शामिल हैं।

रेनॉल्ट के इस डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत सभी कारों पर 10 हजार रुपये का लाभ भी दे रही है।

अगर आप भी रेनॉल्ट की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि कंपनी की किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।

Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की एक कम कीमत वाली कार है जिसे खरीदने पर आपको 94,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

इस एमपीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है इसके साथ ही 44,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस दिए जाएंगे और स्क्रैपेज पॉलिसी के 10,000 रुपये जोड़ने के बाद ये डिस्काउंट 94 हजार रुपये का हो जाता है।

कंपनी रेनॉल्ट ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन पर सिर्फ 44,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है जिसमें स्क्रैपेज पॉलिसी को जोड़ने के बाद ये डिस्काउंट 54 हजार रुपये का हो जाता है।

Renault Kwid: रेनॉल्ट क्विड अपनी कंपनी की एक सस्ती और पॉपुलर हैचबैक कार है जिसे खरीदने पर आपको 82 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।

कंपनी इस कार के 2021 मॉडल पर 82 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है जिसमें 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, और 37,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ शामिल है।

इसके अलावा अगर आप इस कार का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी इस पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 37 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट दे रही है जो जोड़ने पर 77 हजार रुपये हो जाता है।

Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर अपनी कंपनी की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे खरीदने पर आप 75 हजार रुपये तक का लाभ हासिल कर सकते हैं।

रेनॉल्ट काइगर को खरीदने पर कंपनी 55 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट दे रही है जिसे जोड़ने पर कुल फायदा 75 हजार रुपये का होता है।

आवश्यक सूचना: रेनॉल्ट की कारों पर मिलने वाला ये डिस्काउंट अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है। कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर उपलब्ध डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल जरूर लें।