देश में 2008 में सबसे सस्ती कार का सपना रतन टाटा ने भारतीयों को दिखाया। और इस सपने को नैनो के रुप में पूरा भी किया। लखटकिया नैनो को 2009 में मात्र 1 लाख की कीमत के साथ लॉन्च किया गया थां। Tata Nano वो सपना थी जिसे रतन टाटा ने भारतीयों को सबसे सस्ती कार के रुप में दिखाया था।
फिलहाल रतन टाटा के इस सपने ने अब दम तोड़ दिया है और Nano के प्रोडक्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बता दें, 2019 में इस कार की मात्र 1 यूनिट सेल की गई है। वहीं कंपनी ने दिसंबर में इस कार की एक भी यूनिट का प्रोडक्शन नहीं किया है, दिसंबर 2018 में इस कार की 88 यूनिट सेल हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक नैनो के प्रोडक्शन बंद होने के पीछे नए BS6 उत्सर्जन मानक हैं। जहां इस कार की कीमत अभी 2.97 लाख रुपये है अगर कंपनी इसमें नए मानकों के अनुरुप बदलाव करती है तो इसकी प्रोडक्शन कोस्ड में बढ़त होगी जिसका असर कीमतों पर देखने को मिलेगा, और सबसे सस्ती कार का खिताब इसके सिर से छीन जाएगा।
[bc_video video_id=”6092863767001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके चलते कंपनी ने नैनो को Bs6 के अनुरुप बदलाव न करने का फैसला लिया है। हालांकि प्रोडक्शन के बंद होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वर्तमान में Tata Nano GenX मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 624cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

