देश की प्रमुख बाइक-टैक्सी प्रदाता कंपनी Rapido ने फिर से अपनी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने शुरूआती दौर में देश में 100 शहरों में फिर से सेवाओं को शुरू किया है। सरकार द्वारा जारी किए नए गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद इन सेवाओं को शुरू किया गया है। सर्विस को शुरू करने के साथ ही कंपनी ने बाइक चालकों/कैप्टन के लिए कुछ खास नियम भी निर्देशित किए हैं, जिनका पालन किया जाना अनिवार्य है।
अब सभी बाइक चालकों/कैप्टन को ड्राइविंग के दौरान आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इस ऐप पर उन्हें स्वयं ही स्वास्थ्य का परिक्षण करना होगा। इसके अलावां चालकों को मास्क और हेयर कैप भी पहनना अनिवार्य होगा। सभी ड्राइवरों को समय समय पर अपनी बाइक को सैनिटाइज करवाना होगा, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण के फैलने का डर न हो।
Rapido ने मीडिया को दिए गए अपने एक बयान में कहा है कि, हमने अपनी सेवाओं को शुरू करने के साथ ही सभी बाइक चालकों/कैप्टन को सरकार द्वारा जारी किए गए सभी जरूरी नियम निर्देशित कर दिए हैं। इसके अलावां कंपनी अपने सेवाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए है। बता दें कि, रैपिडो देश भर में कई शहरों में अपनी सेवाएं देती है और कार कैब सर्विस के मुकाबले यह बेहद ही किफायती है।
इसके अलावां Rapido के चलते भारी संख्या में बाइक चालकों को रोजगार भी मिलता है। बीते दिनों लॉकडाउन को लागू किए जाने के बाद कंपनी ने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया था। बाइक चालकों को Aarogya Setu ऐप इंस्टॉल करना होगा, और स्वयं ही स्वास्थय परिक्षण करना होगा। इसके अलावा मास्क, ग्लव्स, हेयर नेट, हेलमेट के साथ ही अपने पास सैनिटाइजर भी रखना होगा।
चालकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि, बाइक की पिछली सीट पर नए यात्री के बैठने के पहले सीट को सैनिटाइज करना भी अनिवार्य होगा। वहीं ग्राहक भी अपनी राइड पूरी होने के बाद ऐप के माध्यम से ड्राइवर के व्यवहार, सैनिटाइजेशन, मास्क के प्रयोग इत्यादि के बारे में फीडबैक दे सकते हैं। हाल ही में देश में ओला और उबर कैब कंपनियों ने भी कुछ शहरों में अपनी सेवाओं को शुरू किया है।