देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसमे नया नाम जुड़ गया है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Pure EV का जिसने भारत में अपनी Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह भारत में बनाई गई है जिसमें इसका डिजाइन, डेवलपमेंट और इसका प्रॉडक्शन शामिल हैं।

Pure EV ETRYST 350 Price

कीमत की बात करें तो प्योर ईवी ने इस बाइक को 1,54,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। यह कीमत केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME।। सब्सिडी मिलने के बाद कम हो जाएगी।

Pure EV ETRYST 350 Battery and Motor

कंपनी ने इस बाइक में 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 4.0 KW का मोटर दिया गया गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर प्योर ईवी का दावा है कि ये बैटरी 84 वोल्ट वाले 8 एम्पियर चार्जर से चार्ज करने पर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Pure EV ETRYST 350 Range and Speed

इस बाइक की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये बाइक 140 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज के साथ 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

इसके अलावा कंपनी इस बाइक की स्पीड को लेकर एक और दावा करती है कि ये Pure EV ETRYST 350 बाइक महज 4.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा, 7.4 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा और 11.6 सेकेंड में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

कंपनी ने इस Pure EV ETRYST 350 बाइक में तीन राइडिंग मोड दिया है जिसमें अलग अलग स्पीड मिलती है। इसका पहला मोड ड्राइव है जिसमें 60 किलो प्रति घंटा, दूसरा मोड क्रॉस ओवर है जिसमें 75 किलोमीटर प्रति घंटा और तीसरा मोड थ्रिल दिया गया है जिसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलेगी।

Pure EV ETRYST 350 Braking System

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में 220 एमएम के डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Pure EV ETRYST 350 Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 7 इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ई एबीएस जैसे फीचर्स को दिया गया है।