होंडा कार्स ने अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी के आगामी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड संस्करण का उत्पादन शुरू कर दिया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि नई ‘होंडा सिटी ई:एचईवी’ को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा। इस गाड़ी को राजस्थान के टपुकारा स्थित कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में बनाया जा रहा है।

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि ग्राहक 21,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ देश भर के डीलरशिप पर नई होंडा सिटी ई:एचईवी बुक कर सकते हैं। इस कार को कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि यह पहल भारतीय ग्राहकों के लिए उन्नत तकनीकों को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हम हमेशा भारत सरकार के मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देंगे।

इससे पहले कंपनी ने Honda City Hybrid लॉन्च की थी जिसका मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Skoda Slavia से होगा। हालांकि, सिटी हाइब्रिड का कोई सीधा कॉम्पिटीटर नहीं है, क्योंकि इस टेक्नोलॉजी से लैस यह सेगमेंट की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि इस कार में सबसे ज्यादा 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

होंडा सिटी ई-एचईवी हाइब्रिड में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ-साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का इस्तेमाल भी किया गया है। इनमें से एक मोटर इलेक्ट्रिक जनरेट करने का काम करती है। दूसरी मोटर वापस गाड़ी को ये इलेक्ट्रिसिटी पहुंचाती है। इस तरह की इंजन टेक्नोलॉजी हो हाइब्रिड इंजन कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Kia Sonet का CNG वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए कैसे होंगे फीचर्स

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाता है। इससे पहले मारुति Ciaz को कुछ हद तक हाई ब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया था, लेकिन होंडा सिटी ई-एचईवी फुल हाइब्रिड कार है।