Electric Car Segment की बढ़ती मांग को देखते हुए हुए बड़ी कार निर्माता कंपनियों के अलावा नए स्टार्टअप भी इस सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं इसमें नया नाम जुड़ने वाला है बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप प्रवीग का जो लंबी रेंज वाली कार मार्केट में उतारने की तैयारी कर चुकी है।

स्टार्टअप अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 25 नवंबर 2022 के दिन लॉन्च करेगा और उसके तुरंत बाद ये कार बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है जिसमें इस कार के एक्सटीरियर और डिजाइन की काफी हद तक जानकारी मिल रही है।

कंपनी इस कार को नवंबर में लॉन्च करेगी लेकिन उससे पहले यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी जिसके साथ कंपनी 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी कर रही है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये एसयूवी महज 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

इस एसयूवी में लगाए गए बैटरी पैक के साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये एसयूवी 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

कंपनी ने इस एसयूवी का जो टीजर जारी किया है उसमें दिखाई गई डिटेल के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एयरोडायनामिक डिजाइन वाली दिखाई दे रही है जिसका फ्रंट लुक बेहद शार्प रखा गया है।

इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ आकर्षक डिजाइन वाली हेड लाइट को जोड़ा गया है। इसके अलावा रियर में स्लिम और स्लीक डिजाइन वाला लाइटबार दिया गया है जो इसके रियर को आकर्षक बनाता है।

कंपनी के मुताबिक, इस एसयूवी में लगाया गया बैटरी पैक 10 लाख किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी भी मिलने की बात भी कही जा रही है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस एसयूवी को लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स वाला भी बना रही है। इसमें ऑन बोर्ड वाईफाई, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, एयर क्वालिटी इंडेक्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ मिररलिंक का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा लैपटॉप के लिए 15 इंच का लैपटॉप डेस्क, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए 220 वाट का चार्जिंग सॉकेट, वायरलेस चार्जर, वैनिटी मिरर जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।