Electric Car Segment में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Polestar 3 की एंट्री होने वाली है। इस कार को कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद इसक कार के बहुत जल्द भारत में एंट्री ले सकती है।
भारत में आने से पहले यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत, पावरट्रेन, फीचर्स और ड्राइविंग रेंज की कंप्लीट डिटेल साथ में जानें इसके राइवल्स की कंप्लीट डिटेल।
Polestar 3 Price
कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी को 83900 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो भारतीय रुपये में करीब 69 लाख रुपये होती है लेकिन कंपनी भारत में इस कार को किस कीमत पर लॉन्च करती है इस बात का खुलासा आने वाले वक्त में होगा।
Polestar 3 Exterior Design
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर में फ्रंट की बात करें तो इसमें नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं को दिया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सी शेप वाली एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ा गया है साथ में 21 इंच के अलॉय व्हील को जोड़ा गया है।
Polestar 3 Battery and Motor
कंपनी ने इस एसयूवी में 111 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ कंपनी ने डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है। यह मोटर 489 एचपी की पावर और 840 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
Polestar 3 Driving Range and Top Speed
ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 620 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये एसयूवी 5.0 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
Polestar 3 Features
पोलस्टार 3 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म पावर्ड वाला 14.5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ा गया है जिसे कंपनी ने क्वालकॉम तकनीक पर तैयार किया है। इसके अलावा एसयूवी में 5 आउटडोर कैमरा, 5 रडार मॉड्यूल और 12 आउटडोर अल्ट्रासोनिक सेंसर को जोड़ा गया है।