Polaris Sportsman 750 Price & Features: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Polaris ने भारतीय बाजार में अपने पहले रोड लिगल Sportsman 570 को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस गाड़ी की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 8.49 लाख रुपये के बीच तय की गई है। कंपनी ने इसे ट्रैक्टर की श्रेणी में शामिल किया है और खास कर एग्रीकल्चर (कृषी) सेक्टर से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

दिखने में ये किसी चार पहिए वाली बाइक जैसी है, इसमें बाइक के तर्ज पर हैंडलबार भी शामिल किया गया है। इस वाहन को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे किसी भी तरह के मौसम या फिर जगह पर आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। इसमें फैक्ट्री इंस्टॉल विंच और प्लो माउंट दिया गया है। इसमें पेस्टीसाइड स्प्रेयर (रासायनिक पदार्थ जो कीड़ों और कीटों को मारने के लिए उपयोग में आते हैं।), कल्टीवेटर, डिस्क हैरो इत्यादि को भी बतौर एक्सेसरीज जोड़ा जा सकता है।

इस पर दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं, इसमें पिछली सीट पर बैठने वाले पिलन राइडर के लिए बैक सपोर्ट भी दिया गया है। Polaris Sportsman 570 में कंपनी ने 567cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया है जो कि 34hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसका 4 व्हील ड्राइव सिस्टम इसे हर तरह के जगहों पर आसानी से ड्राइव करने की सुविधा प्रदान करता है।

Polaris Sportsman के साथ कंपनी रोड साइड एसिस्टेंस और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी प्रदान कर रही है। इसे ट्रैक्टर की श्रेणी में शामिल किया गया है और ये भारत में बेचे जाने वाले ट्रैक्टरों के सभी मानकों को पूरा करता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका प्रयोग देश के कृषी क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा किस तरह से किया जाता है। हालांकि विदेशों में इसका चलन खूब है।